लफ्ज़ और उनको बोलने का लहज़ा ही होते हैं इंसान का आईना, शक्ल का क्या है वो तो उम्र और हालात के साथ, अक्सर ‘बदल’ जाती है।
Category: Anmol Vachan
Anmol Vachan in Hindi (अनमोल वचन)
अनमोल वचन – Read great Anmol Vachan in Hindi language font to refresh your mood and share on facebook, whatsapp, twitter and blog etc.
Anmol Vachan (अनमोल वचन) is known as the great quotes in Hindi language. These are the Hindi one liner, which is quite similar to Suvichar, but most of the Anmol Vachan are smaller and describe some truth or situation of life, spirit, moral, humans, society, emotions and relations etc.
सुबह-सुबह एक अनमोल वचन आपकी मनोदशा को कुछ ऐसे संवार सकता है के आपका पूरा दिन अच्छी अनुभूति में गुजर जाए । इसीलिए अपने दिन की शुरुआत कीजिये शायरी नेटवर्क के अदभूत अनमोल वचन से, और अपने दिन को शुभ बनाइये ।
Reading Anmol Vachan in Hindi is very popular among the Indian people as one good Hindi Anmol Vachan can make your day.
Before starting a day, reading an Anmol Vachan in Hindi according to your mood and situation, it makes you feel energetic and it gives you the courage to fight against the toughness of life to prove yourself that you are not wrong and you can do it.
Latest Anmol Vachan on Relationship
रिश्तों में वैसा ही संबंध होना चाहिए जैसे आंख और हाथ का होता है।
हाथ को चोट लगती है तो आंखें रोती हैं और,
आंसू आने पर हाथ ही उन्हें सहलाता है और साफ करता है।
Anmol Vachan on Humanity
सफलता की वह ऊंचाई किसी अभिशाप से कम नहीं जो इंसानियत और दयाभाव खोकर प्राप्त की गई हो।
Better Tomorrow Hindi Anmol Vachan
हमें आने वाले कल से अपने आप अच्छे होने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए,
बल्कि आज की गयी मेहनत और तैयारी ही उसे अच्छा बना सकती है।
Speed of Life Anmol Vachan
ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है,
और अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो ज़माने से पीछे छूट जाओगे।
Anmol Vachan on Smile and Happiness
“Smiles” Happiness की Heart Beats होती हैं।
मुस्कुराइए! आपकी खुशिओं अपने आप ज़िंदा हो उठेंगी।
Change Life Anmol Vachan
अपनी ज़िन्दगी को सिर्फ आप स्वयं बदल सकते हो, और ये कार्य आपके लिए कोई और नहीं कर सकता।
New Anmol Vachan on Confidence
अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है।
Manzil Anmol Vachan
जो लोग सफ़र की शुरुआत करते हैं वे मंज़िल भी पा लेते हैं। बस एक बार आगे होकर चलने का हौंसला जरूरी होता है, क्योंकि हिम्मती और बुलंद हौंसले वाले इंसानों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं।
Anmol Vachan about Arrogance
इंसान को कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए,
भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया।
Waqt Anmol Vachan
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वक्त अच्छा और बुरा होता है।
हाथ की लकीरों की ताक़त का अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती।